खटीमा: लोहियाहेड रोड जंगल में युवक का शव बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। खटीमा फाइबर्स कारखाने के पीछे जंगल छेत्र से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। जिसकी शिनाख्त बंगाली कलोनी निवासी कुणाल के रूप में हुई।
 
शनिवार सुबह लोहियाहेड पुलिस चौकी पर खटीमा फाइबर्स के पीछे खटीमा रेंज के उत्तरी बनबसा कंपार्टमेंट नंबर तीन में एक युवक के शव पड़े होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। बाद में युवक की शिनाख्त बंगाली कलोनी निवासी कुणाल (30) पुत्र मृत्युंजय के रूप में हुई।
 
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। एसआई शर्मा ने बताया कि कुणाल बंगलौर में काम करता था और दो-तीन दिन पहले आया था। यह भी बताया कि वह इधर उधर हो घूम रहा था और घर भी नहीं गया था। जिसका आज शव बरामद हुआ है।

संबंधित समाचार