लखनऊ में फटा फ्रिज का कंप्रेसर, एक शख्स की जलकर मौत-फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग
बीकेटी में हुआ हादसा, 55 वर्षीय शख्स की जलकर मौत
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में बख्शी का तालाब स्थित गांव कोटवा में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। एक दुकान में रखी फ्रिज का कंप्रेसर फट गया। जिससे वहां आग लग गई और इस आग की चपेट में आने से 55 वर्षीय संचालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
कोटवा गांव निवासी शिव बहाल मौर्या (55) गांव में ही किराना की दुकान चलाते थे। रोज की तरह वह शनिवार को भी अपनी दुकान में मौजूद थे। सुबह करीब 8:30 पर दुकान में रखी फ्रिज का कंप्रेसर फट गया। जिससे दुकान में देखते ही देखते भीषण आग लग गई। इस दौरान शिव बहाल मौर्या दुकान से बहार नहीं निकल सके और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
इस दौरान स्थानीय निवासियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें -मथुरा: सुबह चकमा देकर पुलिस कस्टडी से हुआ फरार, रात में एनकाउंटर में ढेर