मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने डाले वोट, कहा- 4 जून को INDI गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मिर्जापुर/लखनऊ। केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। मतादन के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि मिर्ज़ापुर का आम निवासी एक बार फिर मुझे अपने अमूल्य वोट का आशीर्वाद देगा। 4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। INDI गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और तीसरी बार NDA की मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी।"

बता दें कि आज लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी चरण है। इस चरण में यूरी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं। ये 13 सीटें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और सोनभद्र जिलों में फैली हुई हैं। 

यह भी पढ़ें:-Live Lok Sabha Elections 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी की 13 सीटों पर सातवें चरण का मतदान शुरू, सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट

 

संबंधित समाचार