मिर्जापुर में चुनाव ड्यूटी पर गए 4 होमगार्ड जवानों की हीट स्ट्रोक से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

वजीरगंज में भी गर्मी से एक व्यक्ति ने तोड़ा दम

गोंडा, अमृत विचार। प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। यह गर्मी लोगों पर काल बनकर कहर बरपा रही है। शुक्रवार को जिले का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं मिर्जापुर चुनाव ड्यूटी पर गए जिले के चार होमगार्ड जवानों की हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति ने गर्मी के चलते दम तोड़ दिया। इसके पहले ब‌ृहस्पतिवार को भी जिले में एक रिक्शा चालक व एक अमेठी जिले के रहने वाले एक जायरीन की परसपुर में मौत हो गयी थी। 

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शनिवार को मतदान होना है। चुनाव के लिए जिले के होमगार्ड जवानों की ड्यूटी मिर्जापुर जिले में लगी है‌ लेकिन मिर्जापुर में पड़ रही भीषण गर्मी होमगार्ड जवानों को लिए काल साबित हो रही है‌। पिछले 24 घंटे में  जिले के चार होमगार्ड जवान गर्मी के चलते काल काल के गाल में समा चुके हैं। जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अरुण श्रीवास्तव (54), कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के विशवां गणेश गांव के रहने वाले बच्चा राम चौबे (52), लाला पुरवा बनवरिया कोतवाली देहात निवासी राम जियावन यादव(54) व प्रयाग नरायन मिश्रा निवासी तुर्काडीहा कोतवाली नगर की शुक्रवार को मौत हो गयी।

जिले के होमगार्ड कमांडेंट चंदन सिंह ने बताया कि होमगार्ड जवानों के निधन की पुष्टि की है। चंदन सिंह ने बताया कि बच्चा राम चौबे की तैनाती कंपनी नगर प्रथम में थी जबकि राम जियावन यादव कंपनी नगर द्वितीय में तैनात थे।  होमगार्ड अरुण श्रीवास्तव भी कंपनी नगर प्रथम में तैनात थे‌।‌ नगर कोतवाली के रहने वाले प्रयाग नरायन मिश्रा भी कंपनी नगर प्रथम में तैनात थे।

वहीं भीषण गर्मी के चलते वजीरगंज थाना क्षेत्र के  रसूलपुर निवासी अखिलेश तिवारी (30) ने भी दम तोड़ दिया। इसके पहले बृहस्पतिवार को जिले में एक रिक्शा चालक ओमप्रकाश व अमेठी जिले के जामों थाना क्षेत्र के अजबगढ़ निवासी बिप्फन पुत्र बाबू खां (55) की गर्मी के चलते मौत हो चुकी है‌।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले से जुड़े मुकदमों की पोषणीयता को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित

संबंधित समाचार