अयोध्या: हीटवेव का शिकार हुआ सुरक्षाकर्मी, इलाज के दौरान मौत
मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या-रायबरेली हाइवे बना रही कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी में तैनात एक सुरक्षा कर्मी हीटवेव का शिकार हो गया। तबीयत बिगड़ने पर उसे सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई।
बताया गया कि अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग बना रही पीएनसी कंपनी की एटीपीएल शाखा हलियापुर में सिक्योरिटी गार्ड पद पर तैनात संदीप कुमार पाल की गर्मी के कारण अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर साथी सुरक्षा गार्ड इलाज के लिए कुमारगंज के सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ दुर्ग विजय ने हीट स्ट्रोक का लक्षण बताते हुए उसे गंभीरावस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। संदीप की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं पीएनसी कंपनी के कर्मचारी अंकित सिंह का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने पर संदीप को जब सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उपचार नहीं किया। सीधे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज शुरू होते ही कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।
पीएनसी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात ग्राम आंजनपारा, परूइया, मालीपुर जिला अम्बेडकर नगर निवासी संदीप कुमार पाल इससे पहले बक्सर बिहार में तैनात थे। एक वर्ष पहले स्थानांतरित होकर एटीपीएल हलियापुर आए थे। मृतक के भाई हौंसला पाल ने बताया कि संदीप चार भाइयों में सबसे छोटा था। अभी चार साल पहले उसकी शादी हुई थी।
यह भी पढ़ें:-लोकसभा चुनाव 2024 में CM Yogi ने लगाया दोहरा शतक, 61 दिन में कीं 204 जनसभाएं
