दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा का रोमांटिक गाना 'जे मैं रब्ब हुंदा' रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Abdul Wajid
On

मुंबई। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी जोड़ी नीरू बाजवा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 का गाना 'जे मैं रब्ब हुंदा' रिलीज हो गया है। बिलाल सईद द्वारा गाए गए जे मैं रब्ब हुंदा के बोल जानी ने लिखे हैं।जगदीप सिद्धू द्वारा निर्देशित, बनी द्वारा रचित और तुषार कालिया द्वारा कोरियोग्राफ किया गया यह गाना प्यार और भक्ति की भव्यता के साथ खूबसूरती से पेश किया है, जो दर्शकों को 90 के दशक में वापस ले जाता है। 

 

इस गाने को व्हाइट हिल स्टूडियो, स्पीड रिकॉर्ड्स और स्टोरीटाइम प्रोडक्शंस के बैनर तले बलविंदर सिंह (रूबी), दिनेश औलक, गुनबीर सिंह सिद्धू, मनमोर्ड सिंह सिद्धू और वर्सटाइल दिलजीत दोसांझ ने प्रोड्यूस किया है। जट्ट एंड जूलियट 3 जगदीप सिद्धू द्वारा निर्देशित आगामी पंजाबी रोमांटिक-कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी! 

ये भी पढ़े: Anil Biswas Death Anniversary : अनिल विश्वास ने कई पार्श्वगायकों को पहुंचाया कामयाबी के शिखर तक, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प कहानी

 

संबंधित समाचार