Unnao: बुखार व सांस लेने में तकलीफ से तीन की मौत...जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़, एक बेड पर दो का चल रहा इलाज
उन्नाव में बुखार व सांस लेने में तकलीफ से तीन की मौत
उन्नाव, अमृत विचार। चढ़ते पारे के साथ जिला अस्पताल में आने वाले रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मौसम की मार से वृद्धों व बच्चों को अधिक तकलीफ उठानी पड़ रही है। गुरुवार बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भर्ती मरीजों में तीन की मौत हो गई। मरीजों की बढ़ती संख्या व बेड की कमी से एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
परियर क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी सिद्धनाथ की पत्नी शांति देवी (65) कई दिनों से बीमार थी। बुधवार देरशाम उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। गुरुवार शाम उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, सरोसी गांव निवासी उमा देवी (60) पत्नी जमुना प्रसाद को भी कई दिन से बुखार आ रहा था।
बुधवार देरशाम उसे भी इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी भी मौत हो गई। इसके अलावा नवाबगंज क्षेत्र के चमरौली गांव निवासी नन्ही (74) पत्नी राम सुंदर को सांस लेने में तकलीफ होने पर गुरुवार को परिजन जिला अस्पताल लाए थे। उसे भी इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं डायरिया, बुखार व पेटदर्द के 21 मरीज इमरजेंसी पहुंचे। जिनकी जांच कर उन्हें भर्ती किया गया। मरीजों की संख्या बढ़ने पर वार्ड में बेड कम पड़ गए। इससे एक बेड़ पर दो मरीजों को भर्ती किया गया।
ये भी पढ़ें- Unnao News: ऑनलाइन पंजीयन कराने के बाद ही चारधाम की कर सकेंगे यात्रा...ये नए नियम हुए लागू
