बरेली: टूटा रिकार्ड, अधिकतम 45.1 और न्यूनतम 31.7 डिग्री पहुंचा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नौ साल बाद रात का तापमान 31.7 डिग्री पहुंचा, 2015 में 26 मई को 31 डिग्री रहा था

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में तापमान एक के बाद एक रिकार्ड तोड़ रहा है। इस सीजन में अब तक गुरुवार को दिन और रात का तापमान सबसे अधिक रहा है। अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले नौ साल पहले 26 मई को न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा था। हालांकि मई में अधिकतम तापमान 1884 में 29 मई 1884 को सबसे अधिक 46.7 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक जिले में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है लेकिन गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी।

गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.6 और न्यूनतम सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 9 जून तक गर्मी रहने के बाद 10 जून से प्री मानसून की दस्तक हो सकती है। पंतनगर के जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी आरके सिंह ने बताया कि इन दिनों बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली हवाओं में नमी बनीं हुई है। आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होगा।

1887 से अब तक 10 अधिकतम न्यूनतम तापमान
तिथि- तापमान
25 मई 1981-33 डिग्री
26 मई 2015-31 डिग्री
16 मई 1975-30.7 डिग्री
31 मई 1985-30.6 डिग्री
29 मई 1998-30.5 डिग्री
25 मई 1999-30.4 डिग्री
4 मई 1999-30.2 डिग्री
27 मई 2000-30 डिग्री
31 मई 1982-29.9 डिग्री
31 मई 2006-29.8 डिग्री

1884 से अब तक 10 अधिकतम तापमान
तिथि- तापमान
29 मई 1984-46.7 डिग्री
31 मई 1995-46.5 डिग्री
30 मई 1994-46.4 डिग्री
29 मई 1994-46 डिग्री
30 मई 1995-45.7 डिग्री
28 मई 1988-45.6 डिग्री
31 मई 1998-45.5 डिग्री
15 मई 1970-45.4 डिग्री
26 मई 1988-45.3 डिग्री

ये भी पढ़ें- बरेली: एनीमिया की शिकार महिलाएं ज्यादा, कम को लग रहे आयरन इंजेक्शन 

संबंधित समाचार