त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: गांवों में मतभेद की सुलगने लगी चिंगारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कब होंगे?, अभी यह तय नहीं हैं लेकिन चुनाव को लेकर गांवों में मतभेदों की चिंगारी सुलगने लगी है। वोट बैंक घटाने व बढ़ाने के लिये लोग फर्जी वोट डालने की शिकायतें कर वोट कटवाने का खेल कर रहे हैं। बीजामऊ और मकरंदपुर ताराचंद्र ग्राम पंचायतों में वोटों की …

बरेली, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कब होंगे?, अभी यह तय नहीं हैं लेकिन चुनाव को लेकर गांवों में मतभेदों की चिंगारी सुलगने लगी है। वोट बैंक घटाने व बढ़ाने के लिये लोग फर्जी वोट डालने की शिकायतें कर वोट कटवाने का खेल कर रहे हैं। बीजामऊ और मकरंदपुर ताराचंद्र ग्राम पंचायतों में वोटों की धांधली की शिकायत की गई है। जिसमें सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने नवाबगंज और आंवला के एसडीएम को प्रकरण की जांच सौंपी है।

पंचायत एवं नगरीय निकाय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसडीएम आंवला को भेजी चिट्ठी में कहा है कि अविनाश पुत्र रामनिवास एवं अन्य निवासीगण ग्राम मकरंदपुर विकास खंड आलमपुर जाफराबाद ने 12 अक्टूबर को शिकायत की। जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत के बीएलओ सही वोट नहीं बना रहे हैं। फर्जी वोट भी नहीं काट रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस पत्र में वर्णित तथ्यों की जांच कराकर जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।

एसडीएम नवाबगंज को चिट्ठी भेजकर कहा है कि वीरेंद्र कुमार पुत्र प्रेम सागर निवासी ग्राम बीजामऊ ने शिकायत की है। जिसमें मतदाता सूची-2015 में बहुत अधिक संख्या में फर्जी वोट, एक ही व्यक्ति के डबल व ट्रिपल वोट व अन्य तरह से गलत वोट दर्ज हैं। चुनाव प्रक्रिया को स्पष्ट व पारदर्शी बनाने जाने के लिए उक्त फर्जी वोटों को निरस्त करने की मांग की है। मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।

संबंधित समाचार