बायर्न म्यूनिख ने Vincent Kompany को मुख्य कोच नियुक्त किया, बोले- हम उनके साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक हैं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बर्लिन। बायर्न म्यूनिख ने बेल्जयम के पूर्व फुटबॉलर विंसेंट कोम्पनी (Vincent Jean Mpoy Kompany) को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। क्लब ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसकी पुष्टि की है। बायर्न म्यूनिख क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बताया कि पूर्व फुटबॉलर 38 वर्षीय कोम्पानी तीन साल जून 2027 तक बायर्न म्यूनिख के साथ जुड़े रहेंगे। 

बायर्न ने कहा कि कॉम्पनी ने तीन साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। बायर्न के अध्यक्ष जान-क्रिश्चियन ड्रेसेन ने कहा, क्लब में हम सभी इस बात पर सहमत हैं कि विंसेंट कोम्पानी एफसी बायर्न के लिए बहुत ही मुनासिब कोच हैं और हम उनके साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। मैक्स एबरल और क्रिस्टोफ़ फ़्रेंड ने कभी हार नहीं मानी और एक ऐसे कोच को खोज निकाला है, जो बायर्न को सफलता की ऊंचाई की ओर ले जा सकते हैं। कोम्पनी बिल्कुल वैसी ही एकजुटता और टीम भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसकी हमें ज़रूरत है।

जर्मनी बोलने वाले कोम्पानी ने 2006 से 2008 तक हैम्बर्ग एस.वी. के साथ बुंडेसलीगा में दो साल तक खेले थे। बेल्जियम के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने मैनचेस्टर सिटी में 11 साल तक खेले, जहां उन्होंने स्काई ब्लूज के साथ कुल 10 खिताब जीतकर अपना लौहा मनवाया था।

कोम्पानी ने कहा, मैं बायर्न के साथ आने वाली चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इस क्लब के खिलाड़ियों का मुख्य कोच के तौर पर काम करने मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में बायर्न एक संस्था है। मैं अब सबसे बुनियादी चीजों में सुधार के साथ काम कर रहा हूं। खिलाड़ियों के बीच में सामंजस्य बढ़ाना और एक टीम भावना से खेलने के लिए खिलाड़ियों को तैयार करुंगा। एक बार टीम में सुधार या टीम का आधार बन जाएगा तो सफलता अपने आप कदम चूमने लगेगी।

 मैनचेस्टर सिटी में कोम्पनी के पुराने कोच पेप गार्डियोला ने पिछले साल कोम्पनी के कोचिंग कौशल की प्रशंसा की थी और कहा था कि पूर्व सेंटर-बैक एक दिन सिटी का प्रबंधन करेगा। गार्डियोला को बायर्न में प्यार से याद किया जाता है, जहां वह 2013 से 2016 तक कोच रहे थे। तब से, कोई भी कोच बायर्न में दो पूर्ण सीज़न तक नहीं टिक पाया है। 

ये भी पढ़ें : भारत की जर्सी पहनना अलग अहसास, उम्मीद है कि इसे यादगार बना पाऊंगा : ऋषभ पंत 

संबंधित समाचार