Unnao News: डीएम ने चालू सत्र के लिए किया तरणताल का शुभारंभ...बोले- तैराकी शरीर को स्वस्थ्य रखने के उपयोगी एक्सरसाईज

उन्नाव में डीएम गौरांग राठी ने चालू सत्र के लिए किया तरणताल का शुभारंभ

Unnao News: डीएम ने चालू सत्र के लिए किया तरणताल का शुभारंभ...बोले- तैराकी शरीर को स्वस्थ्य रखने के उपयोगी एक्सरसाईज

उन्नाव, अमृत विचार। डीएम गौरांग राठी ने सीडीओ प्रेम प्रकाश मीना की मौजूदगी में पं. दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्टस् स्टेडियम के तरणताल का चालू सीजन के लिए शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि तैराकी शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए सबसे उपयोगी एक्सरसाईज है। इसलिए बच्चों सहित युवाओं को तैराकी करते हुए स्वयं में एक हुनर विकसित करनी चाहिए।

इससे पहले जिला क्रीड़ा अधिकारी कल्पना कमल ने बताया कि तैराकी के अभ्यास के लिए 18 वर्ष आयु के बालक व बालिका को पहले 310 रुपए शुल्क जमा करना होगा, जबकि मासिक शुल्क दो सौ रुपए देय होगा। इसी तरह 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 610 रुपए शुल्क जमा कर अगले माह में 500 रुपए शुल्क देय रहेगा। 

तैराकी प्रशिक्षक विकास अवस्थी ने बताया कि बालक-बालिकाएं व महिला-पुरुष तैराकी अभ्यास के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। प्रवेश लेते समय सभी को फिटनेस प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना होगा। साथ ही दो पासपोर्ट आकार की फोटो, आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ शुल्क जमा कर अभ्यास शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यास के दौरान सभी को कैप सहित पूर्ण कास्ट्यूम पहनना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें- Banda में गर्मी के चलते कर्फ्यू जैसा दिख रहा नजारा...ग्रामीणों ने निजात पाने के लिए रामधुन के साथ की विशेष प्रार्थना