बहराइच: बैंक मित्रों ने कमीशन कम करने का किया विरोध, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के विभिन्न बैंकों में तैनात बैंक मित्रों का कमीशन कम कर दिया गया है।  इसको लेकर बैंक मित्रों में नाराजगी है। सभी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया।

इंडियन बैंक के बैंक मित्र बुधवार दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंचे। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे बैंक मित्रों ने कहा कि सभी 15 वर्षों से इंडियन बैंक की शाखा में सभी बैंक मित्र के पद पर कार्यरत है। इंडियन बैंक की ओर से बैंक मित्रों को कमीशन, स्ट्रक्चर फिक्स डिपाजिट, इंसेंटिव और ट्रांजैक्शन कमीशन मिलता रहा है। लेकिन अब बिना किसी सूचना के इसे बंद कर दिया गया है, यह बैंक मित्रों के हित में नहीं है। सभी ने पुराने कमीशन स्ट्रक्चर को लागू करने की मांग की। इसके साथ ही बैंक मित्रों का कमीशन माह के एक से 5 तारीख तक दिलाने, महंगाई के हिसाब से बैंक मित्रों का कमीशन बढ़ाने, जन सुरक्षा स्कीम में सीमित लक्ष्य देने और बैंक मित्रों से अन्य कार्य न करवाने की मांग को लेकर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ज्योति चौरसिया को सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में बैंक मित्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -दोनों हाथ की नसें काटकर पेड़ पर लटका दिया युवक का शव, वारदात से गांव में दहशत-मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे SP

संबंधित समाचार