बरेली: एटीएम हैक कर साइबर ठगों ने निकाले 1.5 लाख रुपये
बरेली, अमृत विचार। साइबर ठगों ने एटीएम हैक कर एक व्यक्ति के खाते से 1.50 लाख रुपये निकाल लिए। यही नहीं आरोपी पीड़ित के फोन पर कॉल करके गाली-गलौज करता है। साथ ही उसके नाम से अश्लील वेबसाइट पर संदेश भेजता है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की …
बरेली, अमृत विचार। साइबर ठगों ने एटीएम हैक कर एक व्यक्ति के खाते से 1.50 लाख रुपये निकाल लिए। यही नहीं आरोपी पीड़ित के फोन पर कॉल करके गाली-गलौज करता है। साथ ही उसके नाम से अश्लील वेबसाइट पर संदेश भेजता है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली थाना क्षेत्र में आयुर्वेद कॉलेज के पीछे रहने वाले अर्पित कुमार ने बताया कि उनका बचत खाता यूको बैंक की बासमंडी शाखा में है।
कुछ दिन पहले खाते से किसी ने 1.5 लाख रुपये निकाल लिए। अर्पित ने बताया कि उनके खाते से या तो एटीएम हैक करके रुपये निकाले गए हैं या बैंक कर्मियों की लापरवाही से किसी ने रुपये निकाले हैं। पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने बैंक में शिकायत की तो बैंक कर्मियों ने खास ध्यान नहीं दिया।
शिकायत के बाद से आरोपी उनके और उनके परिचित लोगों के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता है। आरोपी विभिन्न नंबरों से कॉल करता है। अर्पित के प्रार्थना पत्र एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामला साइबर सेल को सौंप दिया है।
