भारतीय महिला टीम ने एशियाई ऑनलाइन शतरंज में क्वार्टर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
चेन्नई। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय महिला शतरंज टीम ने सोमवार को तीन जीत के साथ प्रारंभिक चरण में पहले स्थान पर रहते हुए सोमवार को एशियाई ऑनलाइन नेशंस कप टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत के नाम 16 अंक है जबकि फिलीपींस और ईरान 13-13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर …
चेन्नई। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय महिला शतरंज टीम ने सोमवार को तीन जीत के साथ प्रारंभिक चरण में पहले स्थान पर रहते हुए सोमवार को एशियाई ऑनलाइन नेशंस कप टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत के नाम 16 अंक है जबकि फिलीपींस और ईरान 13-13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान का सामना करेगी।
भारतीय टीम ने सातवें दौर में फिलीपींस को 3-1, आठवें दौर में कजाखस्तान को 2.5-1.5 और नौवें दौर में वियतनाम को 2.5-1.5 से हराया। नौ दौर के प्रारंभिक चरण में भारतीय टीम के लिए आर. वैशाली ने सबसे ज्यादा 6.5 अंक जुटाये जबकि मेरी एन गोमेज ने पांच अंक का योगदान दिया। टूर्नामेंट का फाइनल 25 अक्टूबर को होगा।
