संभल: आधी रात को प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, पंचायत ने कराया निकाह

संभल: आधी रात को प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, पंचायत ने कराया निकाह

DEMO IMAGE

संभल/ओबरी, अमृत विचार: असमोली थाना क्षेत्र में प्रेमिका आधी रात को शादी करने के लिए प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमिका को देखकर प्रेमी के परिजनों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे। घंटाभर दरवाजा नहीं खुला तो प्रेमिका ने 112 डायल  कर पुलिस बुला ली। बाद में पंचायत बैठी और दोनों परिवारों की सहमति के बाद प्रेमी युगल का निकाह करा दिया गया। एक ही समुदाय की अलग-अलग बिरादरी के प्रेमी युगल का निकाह चर्चा का विषय बना हुआ है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का गांव में ही दूसरी बिरादरी के एक युवक से करीब पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि युवक ने शादी करने झांसा देकर युवती से प्रेम संबंध बढ़ा लिए। दोनों चोरी छिपे एक दूसरे से मिलते रहे। शनिवार को युवती ने युवक के घर पहुंचकर परिजनों से शादी कराने का प्रस्ताव रखा। उस समय युवती का भाई वहां से समझा बुझाकर उसे अपने साथ घर ले गया। 

रविवार को देर रात युवती फिर युवक की चौखट पर पहुंच गई। युवक के परिजनों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। लोगों ने युवती को युवक के घर पर खड़ा देखा तो भीड़ जुट गई। घंटाभर तक दरवाजा नहीं खुलने पर युवती ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती ने पूरा मामला बताया। दरवाजा फिर भी नहीं खुला तो पुलिस लौट गई। बाद में घंटों तक पंचायत चली और दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद प्रेमी युगल का निकाह करा दिया गया।

यह भी पढ़ें- संभल: भीषण गर्मी के बीच चारों तरफ आग जलाकर तपस्या कर रहे 'पागल बाबा' की मौत

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें