रुद्रपुर: खतरे से बाहर हुई घायल महिला सिपाही, हाइड्रा मालिक हिरासत में...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। इंदिरा चौक पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही यातायात महिला पुलिस को हाइड्रा चालक द्वारा टक्कर मार कर घायल करने के मामले में पुलिस ने हाइड्रा के मालिक को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक के छिपे होने के ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है।

बताते चलें कि रविवार की शाम पांच बजे यातायात पुलिस में तैनात महिला सिपाही कांता अग्रवाल लगे जाम को खुलवा रही थी कि अचानक पीछे से हाइड्रा ने टक्कर मार दी। पैर पर टायर चढ़ने के बाद महिला सिपाही का पैर बुरी तरह से जख्मी को गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने पैर का ऑपरेशन करने के बाद हालत नाजुक बताई थी।

सोमवार को घायल महिला सिपाही की हालत में काफी सुधार आया है और घटना की वीडियो वायरल होने के बाद अब कोतवाली पुलिस ने हाइड्रा मालिक को हिरासत में लेकर आरोपी चालक के छिपे होने के ठिकानों का सुराग लगाने की कोशिश की और संभावित ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घायल सिपाही का स्वास्थ्य ठीक होने पर पुलिस जल्द मुकदमा पंजीकृत करेगी। बावजूद आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल