अमेठी: जान जोखिम में डालकर ट्रांसफार्मर पर पानी फेक रहा संविदा कर्मी, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। भीषण गर्मी और ओवरलोडिंग की वजह से विद्युत उपकेंद्रों पर लगे ट्रांसफार्मर तेजी से हीट हो रहे हैं। ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए हर आधे घंटे में संविदा लाइनमैन जान जोखिम में डालकर पानी से ठंडा करने में जुटे हुए हैं। जामो बिजली उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर पर लाइनमैन द्वारा पानी डालकर ठंडा करने का वीडियो सामने आया है।

दरअसल जनपद में भीषण गर्मी और ओवरलोडिंग की वजह से बिजली उपकेंद्रों पर लगे ट्रांसफार्मर तेजी से हीट हो रहे हैं। हीट होने से ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने का खतरा भी बना हुआ है। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति भी ठप होने का खतरा बना हुआ है। ट्रांसफार्मर को हीटिंग से बचाने के लिए ट्रांसफार्मरों को पानी से ठंडा किया जा रहा है। जामो विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत आपूर्ति के दौरान जान जोखिम में डालकर ट्रांसफार्मर को पानी से ठंडा करने का संविदा कर्मी का वीडियो वायरल हुआ है।

जेई ने कहा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विभाग को लिखा जा चुका है पत्र

संविदा लाइन मैन द्वारा बाल्टी से पानी डालकर ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर जामो उपकेंद्र पर तैनात जेई पीसी कुशवाहा ने बताया कि ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर हीट हो रहे हैं, जिसको ठंडा करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वहीं इस ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए कई महीना पहले ही अधिकारियों को पत्र भेजा गया था, लेकिन अभी तक विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें:-Video: लखनऊ में 44 डिग्री पहुंचा तापमान, झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेहाल

 

संबंधित समाचार