काशीपुर: दुकान के बाहर खड़ा जनरेटर ई-रिक्शा में बांधकर ले गए चोर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। दुकान के सामने रखे जनरेटर को दिनदहाड़े चोर ई-रिक्शा के पीछे बांधकर चुरा ले गए। घटना की जानकारी दुकान स्वामी को भी नहीं हुई। बाद में उसने बाहर झांका, तो जनरेटर गायब था। घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला पक्काकोट में नागनाथ मंदिर के समीप योगेश जोशी की भावना इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है। दुकान स्वामी ने वर्कशाप के काम के लिए एक हफ्ते के लिए जनरेटर किराए पर लिया था।

गुरुवार दोपहर चोर सड़क पर खड़ा जनरेटर ई-रिक्शा के पीछे बांधकर ले गए। कुछ देर बाद योगेश का ध्यान सड़क की ओर गया, तो जनरेटर वहां नहीं था। पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने पर कुछ लोग जनरेटर को ई-रिक्शा में बांधकर ले जाते हुए दिखाई दिए। दिनदहाड़े चोरी की घटना को लेकर लोगों ने अचंभा जताया है। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर चोरों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार