स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यालय में फायरिंग, कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने में जमाया डेरा, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुशीनगर/लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच उत्तर प्रदेश के कुशीनगर संसदीय सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कसया स्थित कार्यालय पर देर रात को अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। इस दौरान हवाई फायरिंग कर कार्यालय में लगे दरवाजे और शीशे तोड़ दिए गए। 

बताया जा रहा है कि कार और बाइक पर सवार करीब 15 लोग कार्यालय पहुंचे और मोदी-योगी का नारा लगाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद उनके समर्थकों ने रात में ही मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने रात्रि के 2 बजे प्रार्थना पत्र लेकर चार नामजद और 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि किसी बात को लेकर दो पक्षो में कहासुनी हो गई जिसको लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। तहरीर के आधार ओर हमलावरों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें:-श्रावस्ती: मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां, 844 बूथों पर पडेंगे वोट

 

संबंधित समाचार