मेरठ: भीषण गर्मी में रिक्शे पर निकलीं IAS ऑफिसर...लोगों का जाना हाल, देखकर हर कोई हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में रिक्शे पर बैठ कर आईएएस ऑफिसर ने गलियों में जाकर जायजा लिया। लोगों की समस्याएं भी सुनी। वैसे तो भीषण गर्मी में लोगों के लिए ऐसे में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है लेकिन जब आईएएस ऑफिसर को रिक्शे पर सभी लोगों ने देखा तो हैरान रह गए।

आपको बता दें, पहले भी आईएएस सेल्वा कुमारी जे सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रह चुकी हैं। पहले सेल्वा कुमारी ने मुजफ्फरनगर में बैलगाड़ी चलाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और लोगों ने प्रशंसा भी की थी।

अब सेल्वा कुमारी जे. ने रिक्शे पर सफर किया। जो भी सेल्वा कुमारी को रिक्शे पर जाते देख रहा तो हैरान रह गया। आईएएस ऑफिसर ने लोगों के बहुत करीब जाकर उनका हाल जाना और उनकी समस्याओं का जाना। 

यह भी पढ़ें- मेरठ: प्रिंसिपल की डांट के बाद 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने किया हंगामा

संबंधित समाचार