जैदपुर और बाराबंकी विधानसभा में गठबंधन तो बाकी में भाजपा को बड़ी लीड की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दोनों प्रमुख दलों के नेता लगा रहे अनुमान, 19.18 लाख में पड़े हैं करीब 13.27 लाख वोट

बाराबंकी, अमृत विचार। ईवीएम में बंद 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हाेने में अब मात्र 11 दिन शेष बचे हैं। 12वें दिन यानी चार जून की दोपहर तक किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा इसकी तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी। वैसे प्रमुख लड़ाई गठबंधन और भाजपा प्रत्याशी के बीच है।

गठबंधन के नेता व समर्थक जहां जैदपुर और बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी की जीत होने की बात कह रहे हैं, तो वहीं भाजपा के लोग कुर्सी, हैदरगढ़ व रामनगर में राजरानी रावत के पक्ष में अच्छा वोट मिलने की पूरी उम्मीद जगाए हैं।

हालांकि 19,18,491 मतदाताओं में से वोट देने वाले करीब 13,27,595 वोटों में किसे कितने मत मिले यह तो चार जून की मतगणना में मालूम ही हो जाएगा। भाजपा या इंडिया गठबंधन दाेनों में किस प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा बंधेगा, यह दोपहर तक एक बढ़ी लीड के साथ सामने आ जाएगा।

पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ है। जिसमें अभी तक के चुनाव में सबसे अधिक 69.20 प्रतिशत मतदान बाराबंकी जिले में ही हुआ है। जो कि अब तक के सभी चरणों में एक रिकार्ड भी बना है। बढ़े मतदान के साथ मतदाताओं का आर्शीवाद सबसे ज्यादा किस प्रत्याशी को मिला है, यह देखना होगा।

वैसे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया को लेकर जो हवा उनके समर्थकों के द्वारा बनाई जा रही है, उससे लग रहा है कि हर बूथ पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन गठबंधन के दोनों दलों के नेता व समर्थक यह मान रहे हैं कि उनके प्रत्याशी की जैदपुर और बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र में जीत पक्की है। यहां गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में अच्छा वोट मिला है। जबकि अन्य तीन विधानसभाओं 50-50 का चांस है।

इसी तरह भाजपा के नेता, समर्थक व पदाधिकारी भी कुर्सी, हैदरगढ़ और रामनगर विधानसभा क्षेत्र में अपनी प्रत्याशी राजरानी रावत के पक्ष में उम्मीद से ज्यादा मत मिलने की आस लगाए हैं। जबकि वह बाराबंकी सदर और जैदपुर विधनसभा में ही अच्छा वोट पाने की बात कह रहे हैं।

इस बार के लोकसभा चुनाव में इन पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 19 लाख 18 हजार 491 मतदाताओं में से करीब 13 लाख 27 हजार 595 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिसका मतदान प्रतिशत 69.20 प्रतिशत आया है। तो अब सभी को चार जून का बेसब्री से इंतजार है। चार जून को दोपहर तक एक बड़ी लीड के साथ यह मालूम हो जाएगा कि इस लोसभा क्षेत्र का नया सांसद कौन होगा। मतगणना में अब मात्र 11 दिन ही शेष बचे हैं।

ये भी पढ़े :ठाणे रसायन फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 9, मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

संबंधित समाचार