बाराबंकी: 10 हजार घरों के कटे बिजली कनेक्शन, गर्मी से बिलबिलाते रहे लोग, जानें वजह
बिजली कर्मियों की लापरवाही के चलते लास्ट डेट से पहले ही रोकी गई सप्लाई
बाराबंकी, अमृत विचार। एक तरफ भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को पहले से परेशान कर रखा है। तो दूसरी तरफ बिजली का बिल न जमा कर पाने की वजह से नगर पंचायत बंकी के लगभग दस से बारह हजार बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन गुरुवार को विद्युत विभाग द्वारा काट दिये गये।
विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से तमाम ऐसे घरों की अकाउंड आईडी की सप्लाई भी रोक दी गई, जिनके बिल जमा होने की आखिरी तारीख भी अभी बाकी है। बिजली कर्मचारियों ने लापरवाही के चलते ऐसे कमांड दिये गये, जिसका खामियाजा बंकी नगर पंचायत के हजारों बिजली उपभोक्ता को भुगतमा पड़ा। जिसमें नगर पंचायत बंकी का वार्ड 12 सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। कनेक्शन कट जाने की वजह से भीषण गर्मी और उमस के इस मौसम में लोग गर्मी से बिलबिला उठे।
बिजली न आने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से गुजरना पड़ा। पूरा दिन बिजली संकट से गुजरने की वजह से लोगों को जहां पानी की किल्लत से दो-चार होना पड़ा, तो वहीं पूरी तरह से दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो गई। गर्मी की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया। लोग घरों से निकलकर पेड़ की छांव के नीचे या खुले में बैठकर थोड़ी सी राहत जरूर महसूस कर रहे थे। बिजली कनेक्शन कट जाने की वजह से पूरा पूरा दिन बंकी कस्बे में अफरा तफरी का महौल बना रहा।
पूरा दिन लोग खुले में गर्मी से बचने के लिए छांव की तलाश करते रहे। तो वहीं घरों में पीने के पानी के भी लाले पड़ गये। बिजली का कनेक्शन कटने से तमाम ऐसे उपभोक्ता भी पीड़ित हुए, जिन्हें बिजली बिल का भुगतान 27, 28 और 25 मई को निर्धारित आखिरी तारीख तक करना था। ऐसे में बिजली कनेक्शन काटने का असर उन उपभोक्ताओं पर भी भारी पड़ा जो समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान कर देते थे। ऐसे उपभोक्ताओं में शामिल गुलाम दस्तगीर, शमा खातून, बेचन और हदर अली का कहना था कि उनके बिल के भुगतान की अंतिम तारीख का समय अभी बाकी है। आखिर उनका बिजली का कनेक्शन क्यों काट दिया गया।
जिन उपभोक्ताओं के तीन-चार महीने से बिजली के बिल बकाया थे। उनका कनेक्शन काटने के आदेश दिए गए थे। लेकिन कुछ ऐसे बिजली उपभोक्ताओं की अकाउंट आईडी का भी कनेक्शन कट गया, जिनके बिजली बिल जमा करने की डेट अभी बाकी है। मामला संज्ञान में आया है। ऐसे लोगों के कनेक्शन वापस चालू किये जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है.., अंशुमान यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत।
अचानक बिजली सप्लाई रुकने से नगर पंचायत बंकी का वार्ड 12 सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। यहां सुबह 11 बजे ही बिजली की सप्लाई रुक गई। मीटर में लाइट जल रही थी, लेकिन घरों में सप्लाई नहीं हो रही थी। जिसके चलते इस भीषण गर्मी में लोग दिनभर बिलबिलाते रहे। लोग पीने के पानी तक को तरस गये.., रजी सिद्दीकी, सभासद, वार्ड 12, नगर पंचायत बंकी।
यह भी पढ़ें:-मीरजापुर: बारात से लौट रहे दो बाइक सवार लोगों की अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत
