हरदोई: बहनोई के साथ मिठाई खरीदने गए साले को उठा ले गए बोलेरो सवार, जानें फिर क्या हुआ...
बैरियर पर रोके जाने पर खुद को क्राइम ब्रांच का बताया
हरदोई। सफेद बोलेरो सवार लोग बहनोई के साथ मिठाई की दुकान पर पहुंचे उसके साले को जबरन उठा कर गाड़ी में डाल लिया और फरार हो गए। आगे सेमरा चौराहे पर लगे बैरियर पर रोके जाने पर उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का बताया और आगे बढ़ गए। इसकी तहरीर पुलिस को दी गई है।
बिलग्राम कोतवाली के बसहर की संगीता देवी पत्नी कैलाश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बुधवार की शाम को उसका 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार अपने चचेरे बहनोई संत कुमार पुत्र नन्हे निवासी तुर्तीपुर थाना सुरसा के साथ बिलग्राम ब्लाक के सामने श्याम की दुकान पर मिठाई खरीदने गया हुआ था।
संत कुमार पैसे देने लगा और प्रिंस वहीं पर बाइक के पास खड़ा हो गया। उसी बीच बिना नंबर की सफेद बोलेरो आ कर रुकी,उसमें से दो लोग उतरे और प्रिंस को जबरन गाड़ी में बैठा कर सेमरा चौराहे की तरफ भाग निकले।
संत कुमार ने पीछा किया, आगे सेमरा चौराहे पर बैरियर पर खड़े गार्ड ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया, बोलेरो सवार ने उसे खुद को क्राइम ब्रांच का बताया और आगे बढ़ गए। इसे ले कर प्रिंस के घर वाले तमाम तरह की अनहोनी में घिरे हुए है।
यह भी पढ़ें:- धूप जलाने लगी त्वचा, अस्पतालों में बढ़े सनबर्न के मरीज- डॉक्टरों कि सलाह महिलाएं छाता को बनाएं लाइफस्टाइल