राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया झूठा हलफनामा : संजय
मुरादाबाद,अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और सांसद (राज्य सभा) संजय सिंह ने राज्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने हाथरस कांड, बलिया प्रकरण और बाराबंकी मामले में सरकार को घेरा है। हाथरस कांड के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामा को झूठा ठहरा दिया। बोले, हम इस मामले में राज्य सरकार …
मुरादाबाद,अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और सांसद (राज्य सभा) संजय सिंह ने राज्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने हाथरस कांड, बलिया प्रकरण और बाराबंकी मामले में सरकार को घेरा है। हाथरस कांड के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामा को झूठा ठहरा दिया। बोले, हम इस मामले में राज्य सरकार के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
विभिन्न दलों के सदस्य और पंचायत चुनाव की तैयारी करने वालों को पार्टी की सदस्यता दिलाने यहां आए सिंह ने पंडित नगला स्थित संगठन के जिलाध्यक्ष जाबिर हुसैन के आवास पर संवाददाताओं से बातचीत की। कहा कि यूपी में जाति विशेष को सरकारी संरक्षण है। ऐसे लोगों के हर गुनाह माफ किये जा रहे हैं। इस बात को प्रभावी तरीके से रखने लिए सांसद ने हाथरस कांड और बलिया में पाल बिरादरी के नौजवान के गोली मारे जाने का जिक्र किया।
कहा, सरकार ने हद कर दी है। तभी तो हाथरस की बेटी की हत्या और दाह संस्कार के मामले में हाईकोर्ट को तल्ख टिप्पणी करनी पड़ी। इस मामले में कोर्ट ने सरकार से यह पूछ दिया कि अगर वह गरीब की बेटी नहीं होती तो क्या इसी तरह दाह संस्कार होता।
उन्होंने हाथरस प्रकरण के बाद सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से दायर हलफनामें का जिक्र किया। बोले, हलफनामा में जिस वेबसाइट का इस्तेमाल हुआ है वह अमेरिका की है। ऐसे में संगठन इस बात की मांग करता है कि ऐसा झूठा प्रस्तुत करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।
लोगों को दिलायी सदस्यता, स्वागत से हुए खुश
सांसद संजय सिंह मुरादाबाद में पार्टीजनों के स्वागत से गदगद दिखे। पार्टी की ओर से उनके के कई कार्यक्रम किये गए। जिलाध्यक्ष के आवास पर भूरी, मो. उमर, अहसान,अजीम पाशा, राकेश कुमार, बिलाल, महमूद जावेद हाफिज सहित अन्य लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी। उधर, संगठन के सदस्य रविंद्र भाटिया, आबिद, हसीन अहमद, फुरकान, अजय कुमार, जोहरा खातून, सलमा बी, सायमा निकहत आदि से संगठन के कार्य की चर्चा की।
