Bareilly News: खूंखार कुत्तों ने तीन बच्चों पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती
कैंट, अमृत विचार। कैंट इलाके के गांव मोहनपुर में खूंखार कुत्तों ने तीन बच्चों पर हमला करके घायल कर दिया। तीनों बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मोहनपुर के मोहल्ला मसीतगंज गौंटिया निवासी सुखमीन की पांच साल की बेटी शबीना और विनोद कुमार के पांच साल के बेटे शिवांश पर गली से निकलते वक्त कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इसमें दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी मोहल्ले के मोहम्मद तसलीम की 8 साल की बेटी माहेनूर को भी कुत्तों ने हमला कर सड़क पर गिरा दिया। वह भी गंभीर रूप से घायल हुई है। लोगों ने कुत्तों को भगाकर बच्चों को बचाया। तीनों बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। लोगों का कहना है कि नकटिया में एक मीट फैक्ट्री की वजह से कुत्ते खूंखार हो गए हैं। वे अक्सर लोगों हमला कर देते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: दहेज नहीं मिला तो महिला को बच्ची समेत घर से निकाला, एडीजी के आदेश पर FIR
