कांग्रेस प्रवक्ता अलोक शर्मा बोले-बौखला गई है BJP, दीपक सिंह पर दर्ज किया गया झूठा केस
अमेठी, अमृत विचार। सोमवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की बौखलाहट नजर आ रही है। जिसके चलते पूर्व एमएलसी दीपक सिंह पर विभिन्न धाराओं में एक झूठा मुकदमा दायर किया गया। इसी से आप समझ सकते हैं कि किस तरह से हमारे कार्यालय के बाहर हमारी गाड़ियां उस दिन रात को तोड़ी गई थी। पिछले 5 वर्षों में इन्होंने संस्थाओं को बंद करने का काम किया है। अमेठी की जनता को अधिकार नहीं है।
भाजपा पर हमला बोलते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि अमेठी की जनता को बताइए कितने रिक्रूटमेंट किया, वह कंबल का कारखाना क्यों बंद हुआ। दिल्ली की कोई एनजीओ है, जिसने अमेठी का हक मारा और इस संस्थान में क्या अपने सांसद निधि से भी पैसा दिया है। बड़ा आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि प्रशासन का दुरुपयोग करके आप अमेठी की जनता को डराना, धमकाना बंद करें।
ये भी पढ़ें -सत्ता में आई बीजेपी तो खत्म कर देगी आरक्षण :राहुल गांधी
