बरेली: पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी, जल्द आएगा परिणाम
बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। एक सप्ताह में परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। शोध निदेशक प्रो. सुधीर कुमार ने बताया कि जो अभ्यर्थी आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं वह लॉगिन आईडी से 16 मई शाम 5 बजे तक चुनौती दे सकते हैं। लागिन आईडी से प्रश्नपत्र और आंसर की दिखेगी।
बता दें कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा (आरईटी) 7 अप्रैल को सात केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा में 2215 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 1587 उपस्थित और 628 अनुपस्थित रहे थे।
पीएचडी कोर्स वर्क के फार्म 14 से भरे जाएंगे
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने पीएचडी कोर्स वर्क मुख्य परीक्षा 2024 के संस्थागत और बैक परीक्षा के फार्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक फार्म 14 से 25 मई तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। महाविद्यालयों को 27 मई तक भरे हुए फार्म ऑनलाइन सत्यापित करने होंगे।
ये भी पढ़ें- Bareilly news: इस बार स्नातक में दो मेजर विषयों का करना होगा चयन
