रुद्रपुर: पति ने पत्नी का गला दबाकर मारने का किया प्रयास
रुद्रपुर, अमृत विचार। तलाकशुदा पति ने न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए घर में घुसकर पत्नी का गला दबाकर मारने की कोशिश की और लूटपाट कर जेवरात भी ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भदईपुरा निवासी नीलम ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका व पति बाबूराम का आपसी विवाद हुआ था। दंपति कलह के चलते वर्ष 2021 में कुटुम्ब न्यायालय में मामला चला और 23 जून 2002 को हिंदू एक्ट के अनुसार पति को विच्छेदित घोषित कर दिया गया। आरोप था कि न्यायालय के आदेश के बाद भी पति बाबूराम जबरन घर में घुसा और गला दबाकर मारने का प्रयास किया।
आरोप था कि घटना के वक्त पति के साथ सतीश गोस्वामी, दीपक कुमार गोस्वामी और शिवा भी वारदात में साथ थे। आरोप था कि आरोपियों ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने के झुमके, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, दो जोड़ी पायल, एक जोड़े सोने के कुंडल भी लूटपाट कर ले गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
