लखनऊ: गोमतीनगर, जयपुर एक्सप्रेस के समय में बदलाव, कई ट्रेने बदले मार्ग से चलेगी 

12 मई से 7 अगस्त तक संचालन प्रभावित 

लखनऊ: गोमतीनगर, जयपुर एक्सप्रेस के समय में बदलाव, कई ट्रेने बदले मार्ग से चलेगी 

लखनऊ, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और रेल परिचालन बेहतर करने के लिए जयपुर जं स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के लिए 12 मई से 7 अगस्त तक ब्लाक दिये जाने के कारण  कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन कर बदले रूट से चलाने का निर्णय लिया है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक जयपुर स्टेशन पर होने वाले पुनर्विकास कार्य के कारण गोमतीनगर से 29 मई से 7 अगस्त  तक चलने वाली 19716 गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस के जयपुर पहुंचने के समय में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी जयपुर स्टेशन पर 07.20 बजे के स्थान पर 07.50 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार जैसलमेर से 29, 30 मई, 1 से 8 जून और 10 जून से 07 अगस्त तक चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रिंगस-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव नारनौल, नीम का थाना, माधोपुर, रिंगस, रेनवाल स्टेशनों पर दिया जायेगा।

काठगोदाम से 28, 29 मई, 31 मई से 07 जून 9 जून से 6 अगस्त को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रिंगस-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी । यात्रियों की सुविधा हेतु इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव रेनवाल, रिंगस, श्री माधोपुर, नीम का थाना, नारनौल स्टेशनों पर दिया जायेगा।

ये भी पढ़े : Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने का कर रहे हैं प्लान, इस स्कीम का उठा सकते हैं फायदा, यहां मिल रहा GOLD ज्वेलरी पर बेस्ट ऑफर