नाली निर्माण के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, छेड़खानी का आरोप

पीजीआई पुलिस ने पड़ोसियों पर दर्ज की एफआईआर

नाली निर्माण के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, छेड़खानी का आरोप

अमृत विचार, लखनऊ। पीजीआई थाना अंतर्गत नाली निर्माण के विवाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सम्बन्धित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक, एकतानगर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने पड़ोसी दंपति और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे नाली निर्माण को लेकर पड़ोसियों से उसका झगड़ा हो गया। विरोध करने पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर उसे लात-घूसों और थप्पड़ों से पीटा दिया। उसका आरोप है कि मारपीट के दौरान पड़ोसियों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए है। हालांकि, हंगामा बढ़ने पर पड़ोसी उसे धमकी देते मौके से भाग निकले। वहीं, दूसरे पक्ष के युवक का आरोप है कि पड़ोसी शराब के नशे में उनकी पत्नी से अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर विपक्षियों ने उनकी पिटाई कर पत्नी के कपड़े फाड़ दिए है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की गहनता से जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।