Video: बेचा घर और सोना, दो महीने से नहीं खाया खाना, पर्चा खारिज होने पर फूटफूट कर रोया उम्मीदवार, बोला- अब होगा तांडव

Video: बेचा घर और सोना, दो महीने से नहीं खाया खाना, पर्चा खारिज होने पर फूटफूट कर रोया उम्मीदवार, बोला- अब होगा तांडव

जौनपुर/लखनऊ। मैंने चुनाव लड़ने के लिए अपना घर बेच दिया, सोना बेच दिया, मेरा पर्चा खारिज कर दिया। अब मैं बर्बाद हो गया। ये दुख भरी दास्तां है अमित कुमार सिंह की जिन्होंने जौनपुर संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था।  लेकिन पर्चा खारिज होने से उनका सांसद बनने का सपना टूट गया। पर्चा खारिज हुआ तो अमित सिंह फूट-फूट कर रोने लगा और कहा कि मैं 7 मार्च से खाना नहीं खाया हूं अब तांडव होगा।  

निर्दलीय उम्मीदवार अमित कुमार सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि डीएम के कार्यलाय में सीसीटीवी क्यों नहीं है, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं 25000 रुपए ट्रेजरी में जमा किया हूं, वकील को 5000 हजार रुपए दिया हूं, वो भाग गया यहां नहीं आया। कह रहा है हमारी गलती नहीं है। 

देखें  वीडियो:...

यह भी पढ़ें:-केएल शर्मा का बड़ा बयान, कहा- अमेठी राहुल और प्रियंका गांधी की अमानत, जब भी आदेश होगा, वापस कर दूंगा