पाकिस्तान का बयान भ्रामक और काल्पनिक: विदेश मंत्रालय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारत ने कहा है कि उसने पाकिस्तान के साथ बातचीत की कोई मंशा नहीं जताई है और इस बारे में पाकिस्तान का दावा वहां की सरकार की घरेलू मोर्चे पर विफलता से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि इस दावे के …

नई दिल्ली। भारत ने कहा है कि उसने पाकिस्तान के साथ बातचीत की कोई मंशा नहीं जताई है और इस बारे में पाकिस्तान का दावा वहां की सरकार की घरेलू मोर्चे पर विफलता से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि इस दावे के संबंध में मैं स्थिति स्पष्ट कर रहा हूं कि भारत ने इस तरह का कोई संदेश नहीं भेजा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी की है और उनके बयान जमीनी हालात से विपरीत , भ्रामक और काल्पनिक है। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह यह पाकिस्तान की घरेलू मोर्चे पर विफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश है और वहां की मौजूदा सरकार भारत के नाम पर अपने लोगों को गुमराह कर रही है।

पाकिस्तान के लिए सलाह है कि वह भारत की नीतियों पर बयानबाजी न कर अपनी घरेलू नीतियों पर ध्यान दे। प्रवक्ता ने दोहराया कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को निरंतर बढावा और समर्थन देने में लगा है। वह घुसपैठ में मदद के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन कर बेवजह फायरिंग भी करता है।

संबंधित समाचार