कानपुर: इरफान सोलंकी गैंग के सदस्य शौकत अली की खोली हिस्ट्रीशीट

विधायक के साथ आगजनी समेत कई मामलों में दर्ज हैं कई मुकदमे  

कानपुर: इरफान सोलंकी गैंग के सदस्य शौकत अली की खोली हिस्ट्रीशीट

कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। हाल ही में नई सड़क दंगे के मास्टरमाइंड हाजी वसी की हिस्ट्रीशीट पुलिस ने खोल दी थी। इसके बाद गुरुवार को आगजनी मामले में जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी गैंग के पार्टनर और सदस्य हिस्ट्रीशीटर शौकत अली पहलवान की हिस्ट्रीशीट ग्वालटोली थाने में खोल दी गई है। उसका एचएस नंबर 56 ए है। पुलिस के अनुसार उस पर शहर के थानों में कई मामले दर्ज हैं।

जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा के प्लॉट में बनी झोपड़ी में आग लगाने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी, उसका भाई रिजवान सोलंकी, ग्वालटोली के सूटरगंज निवासी शौकत अली पहलवान समेत सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले में सपा विधायक महराजगंज और बाकी आरोपी कानपुर जेल में बंद है।

शौकत के खिलाफ आगजनी के अलावा आधार कार्ड में धोखाधडी, सड़क सड़क हिंसा, मारपीट, गैंगस्टर, तूट, हत्या का प्रयास, लोक संपत्ति अधिनियम, रंगदारी समेत गंभीर धाराओं के नौ मामले दर्ज है। इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने बताया कि शौकत अली के आपराधिक गतिविधियों के चलते ग्वालटोली थाने में हिस्ट्रीशीटर खोली गई है।

यह भी पढ़ें:-Purvanchal University: फार्मेसी में फर्स्ट क्लास पास करने वाले छात्र दोबारा मूल्यांकन में हुए फेल, जानें पूरा मामला