JEE Main Result 2024: जेईई मेंस परीक्षा के परिणाम घोषित; सेठ छोटेलाल स्कूल के होनहारों ने मारी बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर (राठ), अमृत विचार। गुरुवार को घोषित हुए जेईई मेंस के परिणामों में सेठ छोटेलाल एकेडमी स्कूल एवं क्विस्ट कोचिंग के बच्चों ने बाजी मारी। स्कूल के नौ होनहारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

इस परीक्षा में जयदीप विश्वकर्मा ने 98.4, हर्ष गुप्ता 97.85, रामजी गुप्ता 95.91, अंकुर गुप्ता 93.78 परसेंटाइल प्राप्त किए। स्कूल की प्रिंसिपल आयशा बुशरा ने बताया कि जी एडवांस के लिए श्रेणीका राजपूत 88.7, संकल्प जड़िया 83.07, स्वाति साहू 83.5 और अंशिका कोष्टा ने 81.2, श्रेया राजपूत 77.2 परसेंटाइल प्राप्त किए। 

वहीं क्विस्ट कोचिंग के छात्र छात्राओं का भी दबदबा रहा। कोचिंग के छात्र हर्ष गुप्ता और रामजी गुप्ता ने भी जेईई मेंस में बाजी मारी। मेधावियों की इस कामयाबी पर उन्हें माला पहना मुंह मीठा कराया गया।

यह भी पढ़ें- Etawah: फांसी पर झूलता मिला महिला का शव; हत्या का आरोप, ऑनलाइन जुआ खेलने का शौकीन था पति

संबंधित समाचार