बाराबंकी: BDO ने किया गांवों का निरीक्षण, गायब रहे चार सफाईकर्मी

बाराबंकी: BDO ने किया गांवों का निरीक्षण, गायब रहे चार सफाईकर्मी

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। दस्तक संचारी रोगों से ग्रामीणों को बचाने के लिए गांव में चल रहे विशेष सफाई अभियान का औचक निरीक्षण खंण्ड विकास अधिकारी ने किया। निरीक्षण के दौरान गांव में सफाई के लिए लगाए गए नौ में से चार सफाई कर्मी गायब मिले। जिसको लेकर BDO अमित त्रिपाठी ने नाराजगी जताई। 

BDO ने मंगलवार को ADO को आपरेटिव आशीष वर्मा आदि के साथ ग्राम पंचायत सोंधवा के प्राथमिक विद्यालय व दनापुर गांव में साफ सफाई तथा पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में  प्राथमिक विद्यालय सोंधवा में अत्याधिक गन्दगी देख भडके BDO ने शौंचालय देखा जिसकी साफ सफाई ठीक नहीं थी।

तत्पश्चात पंचायत भवन में गन्दगी देख देर से आये पंचायत सहायक मिथुन वर्मा को कडी फटकार लगाते हुए कहा कि कितने दिनों से पंचायत भवन नहीं खोला गया है। वहीं दनापुर में साफ सफाई के लिए ब्लाॅक द्वारा सफाई कर्मचारियों राजेश, संतोष, अशोक, ओमकार, संजय, ब्रह्मानंद, बाल गोविन्द, रामनरेश, अरविंद सहित नौ सफाई कर्मियों की टीम साफ सफाई को भेजा गई थी। जिसमें चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। BDO ने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

 

ये भी पढ़े :जानिए इस गर्मी में कौन सा पानी युक्त भोजन रखेगा आपको हाइड्रेटेड और फिट