पीली ईंटों से बन रही नाली को लेकर होगी जांच :भारती 

पीली ईंटों से बन रही नाली को लेकर होगी जांच :भारती 

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में EO और चेयरमैन पक्ष के लोगों के बीच कथित भ्रष्टाचार को लेकर चल रही तनातनी का फायदा पंचायत के ठेकेदार उठा रहे हैं। इसी कड़ी का हिस्सा बन कर उभरी रेलवे क्रासिंग से CHC सोहावल के बीच बनाई जा रही पक्की नाली जिसमें पीली ईंटो के साथ मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री न लगाए जाने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया गया है। कुछ सभासदों ने चेयरमैन से शिकायत दर्ज कराई है।

नगर पंचायत के निवासी अधिवक्ता दीपक सिंह ने मामला जिला अधिकारी के संज्ञान में रखा है। सोमवार को इसे लेकर मुखर हुए सभासद फरीद अहमद ने कहा नगर पंचायत के जिम्मेदारों में चल रहा तालमेल का अभाव और गुटबाजी का खामियाजा पंचायत की जनता भुगत रही है। पूछे जाने पर चेयरमैन रेशमा भारती के प्रतिनिधि डाॅ राम सुमेर भारती ने कहा कुछ सभासदों के द्वारा शिकायत मिली है। शाम तक मौके की जांच कर कार्यवाही तय की जाएगी। निर्माण घटिया हुआ तो जांच भी होगी और भुगतान भी रोका जाएगा। 

 

ये भी पढ़े : दैनिक अदरक के 30 दिनों के सेवन के बाद वास्तव में आपके शरीर में क्या होता है! आश्चर्यचकित होने के लिए तैयार रहें