सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज सांसद कर रहे थे जनसंपर्क, ग्रामीण लगाने लगे मुर्दाबाद के नारे, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सिद्धार्थनगर, अमृत विचार। डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल को जनसंपर्क के दौरान शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेमरा गांव में  स्थानीय लोगों के विरोध, और नारेबाजी का सामना करना पड़ा। जिसकी पूरे जिले में जम कर चर्चा हो रही है।

बताया जाता है कि भाजपा प्रत्याशी  डुमरियागंज जगदंबिका पाल चुनावी प्रचार के दौरान शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेमरा गांव में जनसंपर्क पर थे। इस दौरान ग्रामीण उनसे गांव में लगी आग की घटना पर दमकल न आने की शिकायत कर रहे थे। बताते हैं कि वार्ता के दौरान बात विगाड़ गई और ग्रामीण सांसद व उनकी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे जो काफी देर तक चला। इस घटना का वीडियो खूब तेजी के वायरल हो रहा है। जिसमें सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाते लोग दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: संयुक्त रुप से लिखित बयान में संशोधन के लिए सभी हस्ताक्षरकर्ताओं की सहमति आवश्यक: हाईकोर्ट

संबंधित समाचार