Bareilly News: मोदी सरकार में भारत बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- छत्रपाल गंगवार

Bareilly News: मोदी सरकार में भारत बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- छत्रपाल गंगवार

बरेली, अमृत विचार। बरेली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने कहा कि मोदी सरकार में भारत तेजी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। 10 साल में भारत ने विश्व पटल पर हर क्षेत्र में परचम लहराया है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने सिर्फ अपनी जेब भरने का काम किया।

उन्होंने रविवार को शहर समेत नवाबगंज क्षेत्र में जनसंपर्क किया। सुबह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में लोग दुर्गानगर रोड पर एकत्र हुए। यहां से हवाई जहाज कोठी, माता रानी की मठिया होते हुए संजय नगर रोड पर पहुंचे। इसके बाद कुर्मांचल नगर, पीलीभीत बाईपास पर कृष्णानगर में सभा की। जनसंपर्क में वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद, अनिल कुमार एडवोकेट, पूर्व महानगर अध्यक्ष पुष्पेंदु शर्मा, विकास सक्सेना, अशोक गंगवार, विजय गंगवार, वनवारी लाल, सुधांशु सक्सेना, नरेंद्र मौर्य शामिल थे।

नवाबगंज में जबरदस्त जनसमर्थन
छत्रपाल गंगवार ने नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव मधकरपुर कचनारी, कचनेरा, सदरपुर, पट्टी, रसूला तालिब हुसैन, हिमकरा, मुड़िया विशन शाह, चुनुआ, पस्तौर, गुरगांवा, डंडिया मोहसिन, पिपरा, लाईखेड़ा, टाडा सादात, सेंथल गौंटिया फैजुल्ला और हाफिजगंज में जनसंपर्क कर समर्थन जुटाया। इस दौरान नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य, रविशंकर गंगवार, अनुज गंगवार, अमरिंदर सिंह गोल्डी, वीरपाल गंगवार, राधेश्याम साहू, लाल बहादुर, सतेंद्र गंगवार आदि थे।

संजयनगर में स्वागत
छत्रपाल गंगवार ने संजयनगर, दुर्गानगर, सैनिक कॉलोनी में जनसंपर्क के दौरान एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल में बैठक की। डायरेक्टर रामकृष्ण शुक्ला और नन्हेलाल गंगवार ने भाजपा प्रत्याशी के अलावा वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। रोहित जिंदल, दीपक द्विवेदी, प्रमोद रघुवंशी, आकाश शुक्ला, शिवांश शुक्ला, वीरेंद्र वर्मा, सोनू मौर्य मौजूद थे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने बताया जान का खतरा, SSP से की शिकायत