लखनऊ: भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को करेगे नामांकन, रथ पर सवार होकर भारी जन समूह के बीच पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट

लखनऊ: भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को करेगे नामांकन, रथ पर सवार होकर भारी जन समूह के बीच पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट

लखनऊ अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह आगामी 29 अप्रैल को लखनऊ कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन करेंगे। लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी सांसद पद प्रत्याशी राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। मंत्री, महापौर, विधायक, पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारीयों सहित बड़ी संख्या में कार्यकता प्रदेश मुख्यालय पर प्रात 10:00 बजे एकत्रित होंगे।

राजनाथ सिंह भव्य पार्टी रथ पर सवार होकर विशाल जनसमूह के साथ कलेक्ट्रेट की ओर प्रस्थान करेंगे वरिष्ठ नेता गण और पदाधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन करेंगे। नामांकन को लेकर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की ओर से तैयारियां तेज हो गई है। भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता दिन रात एक कर चुनाव जीतने के लिए पुरजोर लग गए हैं।

पूर्व विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव 26 अप्रैल को करेंगे नामांकन

लखनऊ पूर्वी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव 26 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करेंगे । 26 अप्रैल को अपराह्न 12:00 बजे प्रदेश मुख्यालय से  कलेक्ट्रेट के लिए प्रस्थान करेंगे। नामांकन की तैयारी पूरी हो गई है। भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता के साथ श्रीवास्तव अपना नामांकन करेंगे । नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियो में भारी उत्साह है। बता दे कि  लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर पूर्व सांसद रहे लालजी टंडन के पुत्र गोपाल टंडन विधायक थे जिनकी लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था यह सीट खाली होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ओपी श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें:-Civil Services Day: मुख्यमंत्री योगी ने दी ‘सिविल सेवा दिवस’ की बधाई और शुभकामना