Bareilly News: 15 और 16 मई को मनाया जाएगा उर्स-ए-ताजुश्शरिया

Bareilly News: 15 और 16 मई को मनाया जाएगा उर्स-ए-ताजुश्शरिया

बरेली, अमृत विचार। उर्स-ए-ताजुश्शरिया का पोस्टर शनिवार को जमात रजा ए मुस्तफा ने जारी कर दिया। 15 और 16 मई को काजी ए हिंदुस्तान मोहम्मद असजद रजा कादरी ( असजद मियां) की सरपरस्ती में जामियातुर्रजा और दरगाह आला हजरत खानकाहे ताजुश्शरिया में उर्स मनाया जाएगा।

जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने बताया कि मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खां अजहरी मियां (ताजुश्शरिया) के उर्स का पोस्टर जारी हो गया है। 15 मई को खानकाहे ताजुश्शरिया में बाद नमाजे फज्र कुरानख्वानी नातों मनकबत होगी और फिर परचमकुशाई की रस्म अदा की जाएगी। मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर्रजा में बाद नमाजे ईशा उलमा की तकरीर के बाद मुफ्ती ए आजम हिंद का कुल रात में 1 :40 बजे होगा। 16 मई को मुफस्सिरे आजम का कुल सुबह 7:10 बजे होगा। 

जोहर की नमाज के बाद नातों मनकबत व उलमा ए किराम की तकरीर का कार्यक्रम होगा। शाम को ताजुश्शरिया का कुल 7: 14 बजे होगा। इसके साथ उर्स का समापन हो जाएगा। उर्स को लेकर मुफ्ती नश्तर फारूकी, सैयद अजीम उद्दीन, फरमान मियां, डॉ. मेहंदी हसन, मोइन खान, हाफिज इकराम, मौलाना निजाम ,शमीम अहमद, कैसर अली बख्तियार खान, समरान खान, नावेद अजहरी, गुलाम हुसैन दन्नी अंसारी आदि को जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने बरेली का विकास नहीं किया: प्रवीण सिंह ऐरन