बहराइच: मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए छात्रों ने लगाई दौड़, छात्राओं ने लगाई मेंहदी

इन्दिरा स्टेडियम में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ मतदाता जागृति महोत्सव

बहराइच: मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए छात्रों ने लगाई दौड़, छात्राओं ने लगाई मेंहदी

बहराइच, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में ‘‘मतदाता जागृति महोत्सव’’ का सफल आयोजन कर आमजन को मतदान का सन्देश दिया गया। मतदाता कार्यक्रम के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुए।

शहर के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को मतदान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मतदाता जागृति महोत्सव की विशेषता यह रही कि इसे समाज के सभी वर्गों द्वारा सहभागिता की गई। ‘‘मतदाता जागृति महोत्सव’’ में जहां महिला वर्ग के लिए रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं मूक बधिर बच्चों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके समाज के निःशक्त व दिव्यांगजन को मतदान का सन्देश दिया गया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण थारू जनजाति की बालिकाओं व ट्रांसजेण्डर वर्ग की मटका दौड़ रहीं।

6

मतदाता जागृति महोत्सव में मूकबधिर क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम में अंशू सिंह, मो. आमिर, श्रवण कुमार, समीर खान, आयुष जायसवाल, मो. अमन, प्रमोद कुमार, फज़ल हक, अमित सिंह, अतुल तिवारी व प्रिंसु सिंह व उप विजेता टीम में कोमल सिंह, अरूण तिवारी, अमित सिंह, मनोज कुमार, अरबाज़, साजिद, साजेब, सोनल, प्रवीन, अनिल व विवेक तिवारी शामिल रहे। 100 मी0 दौड़ में सुनिल व श्रद्धा गुप्ता, सचिन व फातिमा, रितेश व सकीना बानो, 200 मी0 दौड़ में सचिन यादव व निधि शुक्ला, अमन कुमार व कोपिला कुमारी व रितेश कुमार व सुष्मिता, 400 मी0 दौड़ में सुनील राजभर व साक्षी साहू, अभिषेक मौर्य व कोपिला कुमारी तथा रितेश व सुष्मिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।  

बैडमिन्टन एकल प्रतियोगिता में राना अनिल सिंह व कुसुमेन्द्र कुमार सिंह तथा युगल प्रतियोगिता में राना अनिल सिंह व कुसुमेन्द्र कुमार सिंह तथा दिलीप वर्मा व आशीष सिंह ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में रिसिया की अंजली, जीजीआईसी की अंशिका सिंह व फखरपुर की जैनब, रंगोली निर्माण में आश्रम पद्धती विद्यालय रिसिया, धर्मापुर मिहीपुरवा व अजीजपुर फखरपुर, ट्रांसजेन्डर कलश दौड़ में कंचन, शबनम व मुस्कान तथा थारू जनजाति बालिका कलश दौड़ में करीमा, सुषमा व संगीता ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समारोह के अन्त में जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने मतदाता शपथ दिलाजे हुए लोगों से अपील की कि मतदान 13 मई को आप लोग अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके पश्चात डीएम ने सीडीओ रम्या आर के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र तथा विजेता खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को शील्ड का वितरण किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी बीपी सत्यार्थी, उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक व अन्य अधिकारी, समाजसेवी योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, जिला व्यापार मण्डल अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा सहित अन्य उद्यमी एवं व्यापारी, खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या खेल प्रेमी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Tata IPL 2024: 4000 रुपये दो...आज के आईपीएल मैच का टिकट लो, इकाना स्टेडियम के बाहर टिकटों की कालाबाजारी