Farrukhabad: कटरी क्षेत्र में जन्मे अनुपम सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में जनरल कैटेगरी में 699 रैंक की प्राप्त...जिले का बढ़ाया गौरव

फर्रुखाबाद के अनुपम सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में जनरल कैटेगरी में 699 रैंक की प्राप्त

Farrukhabad: कटरी क्षेत्र में जन्मे अनुपम सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में जनरल कैटेगरी में 699 रैंक की प्राप्त...जिले का बढ़ाया गौरव

फर्रुखाबाद, कायमगंज, अमृत विचार। कायमगंज के गंगा कटरी क्षेत्र में पले बड़े हुए अनुपम सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा की जनरल कैटेगरी में 699 रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इस होनहार बेटे ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक कर करने के बाद दूसरे प्रयास में उसने सफलता पाई है। परिजनों व पैतृक गांव में खुशी का माहौल है। परिवार व मित्रो ने एक दूसरे का मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

तराई क्षेत्र के गांव  छोटी खजुरिया निवासी राजेश सिंह आजाद के पुत्र अनुपम सिंह ने यूपीएससी में जनरल कैटाेगरी में 699 रैंक पाकर जनपद का नाम तो रोशन किया। वही कायमगंज क्षेत्र का नाम भी रौशन किया। जैसे ही यूपीएससी का रिजल्ट आया तो अनुपम परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। 

उनके पैतृक गांव में भी उनके चाचा प्रेम सिंह व उनका परिवार व आसपास के लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे है। राजेश का एक मकान नगर के मोहल्ला नोनियमगंज में भी है। वहां भी खुशी देखी गई। अनुपम का जब रिजल्ट आया तो सबसे पहले उसने अपनी मां राजेश कुमारी को बताया। 

इस तरह अनुपम के छोटे भाई मृदुल सिंह को भी पता चला तो पूरा परिवार सगे संबंधी, नाते रिश्तेदार व आसपास के लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राजेश सिंह वर्तमान में राजकीय सर्वोदय विद्यालय शंकरपुर दिल्ली में अंग्रेजी के प्रवक्ता है, मां बैंगलोर में नवोदय विद्यालय पीटीआई के पद पर तैनात है।

ये भी पढ़ें- Etawah Accident: बग्गी से टकराई बाइक...हादसे में पिता-पुत्रों समेत तीन की मौत, पत्नी घायल, शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा