हल्द्वानी: मुख्यमंत्री के रोड शो में जेब कतरों ने कई नेताओं की जेब काटी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बुधवार हुए रोड शो में जेब कतरों ने कई नेताओं की जेब काट दी। जबकि रोड शो में भारी भीड़ के बीच पुलिस भी बड़ी संख्या में मौजूद थी। कई नेताओं ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। 

बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री का रोड शो कालाढूंगी रोड स्थित पशु चिकित्सालय के पास से शुरू हुआ। रोड शो प्रदेश स्तर के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद थे। जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत भी थे। चोरों ने शशांक के आईफोन पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा भाजाप के एक पूर्व जिलाअध्यक्ष का मोबाइल और घड़ी भी चोरी कर ली।

लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान की जेब भी कटी। उनके पर्स में करीब ढाई हजार रुपये थे। कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। 

संबंधित समाचार