गोंडा: प्रेम प्रसंग में आहत किशोर ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम
उमरी बेगमगंज/गोंडा, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग में आहत एक 18 वर्षीय किशोर ने दिल्ली में छत के कुंढे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला उमरी पूरे सुब्बा का है। राजेश सिंह उर्फ रज्जन का बेटा नीरज पड़ोस के एक गांव की रहने वाली नाबालिक लड़की से प्रेम करता था और करीब एक माह पहले दोनों भाग कर दिल्ली पहुंच गए थे।
लड़की के परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने किशोर के परिवार वालों पर दबाव बनाया। इसके बाद किशोर के पिता जो दिल्ली में ही रहकर नौकरी करते थे लड़की को वापस ले आए और उसके परिजनों के हवाले कर दिया, जबकि लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे।
कुछ दिन पहले लड़का काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया था, लेकिन लड़की के प्रेम में पागल युवक ने बीती रात छत के कुंड से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने पीएम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों द्वारा शव को गांव लाया गया चीख और चीत्कार के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया घटना से गांव में मातम का माहौल है।
यह भी पढ़ें:-साथ जी न सके तो क्या...मरना ही कबूल, बाराबंकी में ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान, इस वजह से था जुदाई का डर