बीजेपी ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव  प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, इन्हें मिला टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने फिरोजाबाद और देवरिया सीट से अपने लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी की तरफ से देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। जबकि फिरोजाबाद सीट से विश्वदीप सिंह को पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि फिरोजाबाद सीट पर समाजवादी पार्टी ने अक्षय यादव को प्रत्याशी बनाया है।

SGPGI और लोहिया के समान KGMU के डॉक्टर और कर्मचारियों को नहीं मिल रहा भत्ता (3)

वहीं भाजपा ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है। लखनऊ में यूपी के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल के निधन से खाली हुई सीट लखनऊ पूर्वी से बीजेपी ने ओपी श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा ददरौल से अरविंद सिंह, गैंसड़ी से शैलेन्द्र सिंह शैलू और दुद्धी से श्रवण गोंड को उम्मीदवार बनाया है। 

SGPGI और लोहिया के समान KGMU के डॉक्टर और कर्मचारियों को नहीं मिल रहा भत्ता (2)

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: SGPGI और लोहिया के समान KGMU के डॉक्टर और कर्मचारियों को नहीं मिल रहा भत्ता

संबंधित समाचार