भाजपा उम्मीदवार जयवीर सिंह ने दाखिल किया नामांकन, कहा- इस बार मैनपुरी की धरती पर कमल खिलेगा और भगवा लहराएगा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मैनपुरी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री और मैनपुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार जयवीर सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री व पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार सपा का गढ़ टूटेगा। भाजपा को जीत मिलेगी। डिंपल यादव हारेंगी। उन्होंने 'अभी नहीं तो कभी नहीं का' नारा दिया।    

नामांकन दाखिल करने से पहले उन्हेंने मीडिया से बात करते हुए कहा, " मैनपुरी की जनता की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। इस बार मैनपुरी के लोगों ने भी नारा दिया है कि 'लड़ेगा मैनपुरी, जीतेगा मैनपुरी'। 'अभी नहीं, तो कभी नहीं' के नारे के साथ हमारे कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार मैनपुरी की धरती पर कमल खिलेगा और भगवा लहराएगा।"

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: मारपीट कर बीवी को घर से निकाला, समझौते पर दिया तलाक, केस दर्ज, जानिए क्या है मामला...

संबंधित समाचार