रोडवेज के आरएम कार्यालय ,कैसरबाग डिपो में मनाई गयी डॉ आंबेडकर की जयंती,दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Mangal Singh
On

लखनऊ। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर यूपी रोडवेज कर्मचारी संघ पदाधिकारियों ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जीवनी का वर्णन कर मिठाइयां बांटी गई। कर्मचारी नेता राकेश सिंह ने बाबा साहेब मूक समाज को आवाज देकर नायक बने थे। रुपेश ने कहा कि सामाजिक विसंगतियों और कुरीतियों के खिलाफ लड़ते हुए समाज को नई प्रेरणा देना बाबा साहेब की महानता है।
कैसरबाग बस स्टेशन पर कर्मचारी संघ क्षेत्रीय प्रबंधक सुधींद्र वर्मा, माखनलाल, मो. अमीर, रेखा सिंह सहित ड्राइवर-कंडक्टरों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया। दूसरी ओर सप्रू मार्ग परा क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने उल्लासपूर्वक बाबा साहेब की जयंती मनाई। यहां बाबा साहेब के आदशों और भाई चारे के साथ दायित्वों, कर्तव्यों का निष्ठापूर्ण ढंग से अनुपालन पर बल दिया।
 
 
 

संबंधित समाचार