अयोध्या: स्मृति दिवस पर दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, एक सप्ताह तक मनाया जाएगा अग्नि सुरक्षा सप्ताह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बन्दरगाह पर हुए भीषण अग्निकाण्ड में 66 अग्निशमन कर्मियों ने अग्निशमन कार्य करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी थी। उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस एवं इसी दिन से एक सप्ताह तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा।

रविवार को कार्यक्रम में फायर स्टेशन पुलिस लाइन प्रांगण में मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम पी सिंह, अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में फायर सर्विस कर्मियों द्वारा शोक परेड किया गया। 2 मिनट का मौन रखकर उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।

 इसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आग से बचाव के लिये प्रचार-प्रसार हेतु गाडियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिनके द्वारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पीए सिस्टम, बैनर व पम्पलेट आदि के माध्यम से आम जनमानस को आग से बचाव के लिए जागरूक किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बहन की फावड़े से काटकर हत्या, भाई का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में सनसनी

संबंधित समाचार