बाराबंकी: शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग, गेंहू की फसल जलकर राख   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

देवा/बाराबंकी,अमृत विचार। देवा इलाके में शनिवार दोपहर शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। इस अग्निकांड में करीब एक बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग बुझाने में एक युवक के पैर झुलस गए जिसे इलाज के लिए सीएचसी देवा भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया l

जानकारी के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के मढ़ी मजरे उखड़ी गांव निवासी रामसेवक और रामप्रसाद के गेहूं लगे खेत में शनिवार की दोपहर खेत के ऊपर से गुजरी बिजली की लाइन में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे दोनों लोगों का करीब एक बीघा गेहूं पूरी तरह से जल गया। जिसको बुझाने में विष्णु नामक एक युवक के पैर झुलस गए। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और विष्णु को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। 

ये भी पढ़ें -Bareilly News: परसाखेड़ा में फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

संबंधित समाचार