सुल्तानपुर : अचानक उठी आग की लपटे, गरीब का आशियाना राख 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सुल्तानपुर, अमृत विचार। गेहूं की कटाई के लिए खेत गए गरीब के आशियाने में अचानक आग की लपटे उठनी लगी। जब तक ग्रामीण व परिजन पहुंचते आशियाना खाक हो चुका था। हालांकि, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसा इनायतपुर गांव निवासी बबलू के आवासीय छप्पर में शनिवार सुबह क़रीब 10 बजे आग की लपटे निकलने लगी।

आग की उठती लपटों को देख पहुंचे स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे परिजन व कुछ ग्रामीण आग बुझाने में जुटे, लेकिन तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया था। 

मिली जानकारी के मुताबिक बब्लू व उनके परिवार वाले मजदूरी पर गेहूं काटने गए थे। आवासीय छप्पर में आग लगने की जानकारी पर पहुंचे थे। आग ने आवासीय छप्पर में रखी हुई साइकिल मजदूरी के लिए रखा हुआ ठेला व गृहस्थी का सामान जलाकर खाक कर दिया था।

ग्रामिणों ने बताया कि युवक का सारा सामान जलकर खाक हो चुका है। तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी ने बताया कि संबंधित लेखापाल से आग से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट मांगी गई है।

यह भी पढ़े :लखनऊ: डॉ अमित भारद्वाज फिर बने निदेशक, विभागीय कार्रवाई समाप्त

संबंधित समाचार